विद्युत करंट से झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत
सहतवार (बलिया) । बिजली के करंट से झुलसे नैना ग्राम सभा के पटखौली निवासी एक 22 वर्षिय युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि ग्राम सभा नैना के पटखौली पुरवा निवासी सुभाष यादव 22 वर्ष पुत्र शियाधारी यादव शनिवार को सहतवार में किसी के घर काम कर रहा था। इसी बीच बिजली के चपेट में आ गया। आनन-फानन में आस-पास के लोग उसे उठाकर ईलाज के लिए जिले गये। जहाँ ईलाज के दौरान शनिवार की रात्रि में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट एसके चौबे
No comments