Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कमांडर मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो छात्र घायल




रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर - पचखोरा मार्ग स्थित धनौती गांव के समीप इण्टर की परीक्षा देने जा रहे एक ही मोटर - साइकिल पर सवार दो छात्रों की कमाण्डर जीप की आमने सामने की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
शनिवार की पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा देने के लिए दुबहड़ थाना क्षेत्र के बयासी निवासी पंकज राठौर (16) पुत्र नन्दलाल राठौर एवं उसी गांव के आशीष गुप्ता (17) पुत्र मनोज गुप्ता रतसर में स्थित भगवती देवी इण्टर कालेज जा रहे थे। दुसरी तरफ रतसर से सवारी लेकर कमाण्डर जीप यूपी- 50 सी / 9394, रतसर -पचखोरा मार्ग पर धनौती गांव के सामने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दोनो छात्र बुरी तरह घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने फोन से सूचना देकर एम्बुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां पंकज कुमार राठौर के सिर में चोट के कारण हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कमाण्डर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया तथा कमाण्डर जीप में बैठी सवारी सुरक्षित है।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments