Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा देश की सबसे बड़ी समस्या : नरेश उत्तम




बलिया । सीएए के विरोध को लेकर दिल्ली में हुए दंगे और उसमें दिल्ली पुलिस व केंद्र सरकार भूमिका को संदिग्ध बताते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वयं में देश की सबसे बड़ी समस्या है। बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को दोगुनी आय, आमजन को खाते में 15 लाख रुपये देने का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने ठीक इसके उलट सूबे में विकास का गला घोंट दिया है। जिससे एक ओर बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था की हालत दिनोंदिन खराब हो रही है। वह शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूलों का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है। आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने बिजली तैयार किया था उसी को प्रति यूनिट दोगुने मूल्य पर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। देश के किसानों की माली हालत बहुत खराब है, गन्ना किसान परेशान हैं। बुंदेलखंड में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर लिया। कहा कि भाजपा के राज में देश का अन्नदाता सबसे अधिक परेशान है। कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भय का वातावरण है। सरकार अपराध एवं भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह विफल है। विकास के मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि  सपा सरकार में प्रारम्भ कराये गए विकास कार्यो को जानबूझ कर प्रदेश सरकार लटका रही है। इसका उदाहरण है जनपद में बन रहे जनेश्वर मिश्र सेतु, घाघरा पर बन रहे चाँदपुर तथा खरीद पुल, जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का विकास कार्य, स्पोर्ट कालेज, बैरिया में मंडी निर्माण, जिला चिकित्सालय में बना ट्रामा सेंटर, भीमपुरा ब्लाक, सोनाडीह, बसंतपुर का विद्युत सबस्टेशन सरकार के उदासीनता और विकास विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। श्री उत्तम ने कहा कि जब सपा सरकार में गोड़—खरवार जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र सुगमता से निर्गत किया जाता था,लेकिन योगीराज में इसे रोक दिया गया। जिसके कारण इस जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आजम खां से जुड़़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने द्वेषवश कारवाई की गई है। इस अवसर पर सनातन पाण्डेय, नारद राय, घूरा राम, संग्राम सिंह यादव, श्रीमती मंजू सिंह, जय प्रकाश अंचल, लक्ष्मण गुप्ता, सुबाष यादव, ब्यासजी गोड़, सुधीर पासवान, अरविन्द गिरी आदि रहे।


बैठक कर चुनावी जीत का खींचा खाका

शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अपने बीच पाकर सपाईयों का उत्साह चरम पर रहा। बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने बुके एवं अंगवस्त्रं भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्नातक निर्वाचन वाराणसी खण्ड से पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के चुनाव में जीत की रणनीति पर मंथन किया और जिले के दिग्गज नेताओं को अहम जिममेदारियां सौंपी। बैठक में सुशील पांडेय कांह जी, डॉ०विश्राम यादव, अद्याशंकर यादव, यशपाल सिंह, बंशीधर यादव, मृत्युंजय तिवारी बबलू, साथी रामजी गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, रणजीत चौधरी, मिठाई लाल भारती, जय प्रकाश मुन्ना, मनोज सिंह, अजय यादव, प्रभुनात पहलवान, इरफान अहमद, रविन्द्र यादव, रामेश्वर पासवान, महाबीर चौधरी, परवेज रौशन, कुबेर नाथ तिवारी, मकबूल अख्तर, शैलेश सिंह, राजन कनौजिया, चंद्रशेखर उपाध्याय, आशुतोष ओझा, रोहित चौबे, रविन्द्र यादव, जयपाल यादव, मिंटू खा, अजीत यादव, सुनील पासवान, रिंकू यादव, शामू ठाकुर, शैलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, अमित राय, राहुल राय, जे०डी०, मदन साहनी, अमरजीत यादव, जनार्दन यादव, भरत यादव, अभिषेक, प्रभुनाथ यादव, गणेश यादव, सुबाष यादव, हरेंद्र गोड़, सुदिष्ट यादव भीम चौधरी, अखिलेश यादव, राकेश यादव, शकील लोहिया आदि रहे।रतसर में शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का कार्यकर्ताओं द्वारा पचखोरा चट्टी पर फूल—माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, अखिलेश यादव, अरविंद यादव, राधारमण तिवारी, कपिल देव, मुन्ना यादव, चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र विजय यादव, सुशील शुक्ला, विजय यादव आदि रहें।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments