होली पर डीआरएम ने दिया बलिया वासियों को तोहफा
रसड़ा (बलिया) । होली के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे बलिया जनपद वासियों को खास तोहफा देने के मूड में नजर आ रहा है। इस बावत वाराणसी डिवीजन के डीआरएम ने बताया कि बीते 3 माह से बंद इंटरसिटी एक्सप्रेस को 1 मार्च से पुनः चलाया जायेगा।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने एक दिसम्बर 2019 में अचानक इस ट्रेन का संचालन कोहरे के कारण बंद कर दिया था। बार बार अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने ध्यान आकृष्ट कराता रहा रेल विभाग इस ट्रेन के बंद होने के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा था । वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन चिकित्सा के लिए मऊ तथा वाराणसी जाने वाले सैकड़ों छात्रों ,मरीजों ,व्यपारियो, सहित आम यात्रियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई थी। उधर इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा था।
अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने जनहित समस्याओं को देखते हुए इस समस्याओं से वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम विजय कुमार पंजियार से दूरभाष पर सम्पर्क कर यहां के समस्याओं से शुक्रवार को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि एक मार्च से इण्टरसिटी का संचालन शुरु किया जायेगा।
रिपोर्ट पिंटू सिंह
No comments