पैसे की लेनदेन में युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान, तीन पर एफआईआर
बलिया : पैसे की लेनदेन में युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अमित कुमार सिंह ग्राम डोहर, थाना रसूलपुर, जनपद सारण बिहार क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव निवासी अपने मौसा प्रयाग सिंह के घर रहता हैं शुक्रवार को बैरिया स्थित संजय बैटरी की दुकान पर समान खरीदने आये थे जहाँ पैसे के लेनदेन में कहासुनी होने लगी इतने बैरिया के ही मोहित यादव, संजय यादव व संजय यादव का भाई नाम अज्ञात लाठी डंडे से हमले कर दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच की जा रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments