छपरासारिव गांव में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरासारिव गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के दौरान हुई मारपीट व फायरिंग की घटना में पुलिस द्वारा दोनों तरफ से आठ लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही है। रात में एडीशनल एसपी दक्षिणी कृपाशंकर व सीओ बैरिया फहीम कुरैशी द्वारा घटना स्थल का दौरा कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
छपरा सारिव गांव में शनिवार को दिन में पूर्व प्रधान सुरेन्द्र यादव का छज्जा निकला रहा था। जिसका पड़ोसी सुजीत यादव ने विरोध किया। वाद विवाद के पश्चात मामला शांत हो गया।
देर सायं सुरेन्द्र यादव कुछ लोगों के साथ भोजन करने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पुरानी रंजिश तथा बच्चों द्वारा फोटो वायरल करने को लेकर वीर बहादुर यादव के पक्ष के लोगों से कहासुनी के दौरान लाठी डंडा व ईंट पत्थर चलने से प्रथम पक्ष से वीरबहादुर यादव 55 वर्ष , तथा फायरिंग से दाहिने हाथ में गोली लगने से राम पूजन यादव 75 वर्ष घायल हो गए। दूसरे पक्ष से सुरेंद्र यादव 50 तथा अनंत यादव 28 वर्ष चोटिल हो गए । पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात वीर बहादुर व सुरेन्द्र यादव को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम गठित आरोपित की गिरफ्तारी हेतू दबिश दी जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments