Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरो/एआरो परीक्षा में मनियर में 223 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा





मनियर, बलिया। यूपीपीएससी आरो/ एआरओ (समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी ) पद की परीक्षा कड़ी निगरानी में  रविवार को सम्पन्न हुई। मनियर इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र आयोजित थी। सुबह 9:30 बजे से 12:30 के बीच संपन्न हुई । केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य मनियर इंटर कॉलेज संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि कुल 384 परीक्षार्थीयों की परीक्षा मनियर इंटर कॉलेज में आयोजित थी जिसमें 161 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी  बांसडीह न्यायिक देवेंद्र पांडेय ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी मनियर सुरेंद्र यादव एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य जीआईसी डूंहा बिहरा कमलेश तिवारी रहे। थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक भी सुरक्षा में दल बल के साथ मौजूद रहे।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments