छह कटान पीड़ितों को दिया गया गृह अनुदान
बलिया : गंगा उस पार नौरंगा ग्राम पंचायत अंतर्गत चक्की नौरंगा में जिन 11 लोगों का मकान गंगा में विलीन हो चुका है उसमें से 6 लोगों को 7 लाख 20 हजार रुपए गृह अनुदान के रूप में भुगतान कर दिया गया है जबकि शेष पांच लोगों को आधार कार्ड व बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध नहीं कराने के कारण उनका भुगतान नहीं किया जा सका।
उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बताया की प्रति मकान 120000 रुपए के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है शेष 5 लोग जैसे ही आधार कार्ड व बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराएंगे उनका भी भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमीन कटने पर किसी भी तरह का मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है।
जिन लोगों को गृह अनुदान दिया गया है उनमें मंजू देवी पत्नी गणेश यादव, मीना देवी पत्नी भगवान यादव, सुशीला देवी पत्नी स्व ईश्वर दयाल यादव, मुन्ना साह, श्रीनाथ यादव व तेतरी देवी पत्नी सीताराम साह शामिल है।
By- Dhiraj Singh
No comments