ट्रैक पर मिला युवक का क्षत विक्षत शव,परिवार में मचा कोहराम
गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की शाम को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगनी गांव निवासी सुनील शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र मनीष शर्मा का शव शनिवार की देर शाम क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी होने पर लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस बलिया भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। दो भाईयों में मनीष छोटा था। मनीष के पिता सुनील शर्मा विदेश में रहते हैं।
रिपोर्ट : सक्षम पाण्डेय
No comments