नाग पंचमी पर्व पर गाजा बाजा के साथ निकला ऐतिहासिक महाबीरी झंडा का जुलूस
रेवती (बलिया) वर्षा के फुहारों के बीच नागपंचमी पर्व पर नगर के उत्तर टोला बलिराम चौधरी के द्वार के समीप स्थित हनुमान मंदिर से चार अखाड़ो, महाबीर अखाड़ा नंबर एक, खुदादीन अखाड़ा नंबर दो, बस स्टैंड हनुमान मंदिर नंबर तीन, टोला पर अखाड़ा नंबर चार के अखाड़ेदार क्रमशः
राजा चौधरी, घूरा राजभर, भोला ओझा, कौशल तुरहा के नेतृत्व में आकर्षक झांकियों से सजा गाजा बाजा के साथ ऐतिहासिक महाबीरी झंडा का जुलूस अपने निर्धारित समय से दो घंटा विलंब चार बजे परिक्रमा मार्ग के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में शामिल अखाड़ों के सदस्य डीजे की धून पर जगह जगह,लाठी डंडा आदि से अपने शारिरिक शौष्ठव तथा शामिल कलाकारों द्वारा मुंह से आग निकालने आदि कला कौशल का प्रदर्शन किया किया। गुदरी बाजार के दत्तहा तिराहा पर दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस में मुख्य रूप से विधायक केतकी सिंह ,नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, सपा के पप्पू पांडेय, समाजसेवी राजेश गुप्ता, विरेंद्र गुप्ता, सुनील केशरी आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष संजय कुमार, सर्किल के बैरिया,दोकटी, हल्दी थानों की पुलिस के आलावा पीएससी के जवान मुस्तैद रहे।
पुनीत केशरी
No comments