न्यायालय के आदेश पर वांछित आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा
रेवती, बलिया : न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी तूफानी बिंद पुत्र स्व० बब्बन बिंद के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्यवाही की गई है। एसआई आशुतोष मद्धेशिया द्वारा हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश सिंह, होमगार्ड पारसनाथ यादव आदि के साथ गांव में मुनादी करा कर आरोपित के घर नोटिस चस्पा की गई है।
2016 में गांव निवासी नंदलाल तुरहा व विजय बिंद के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। पांच आरोपित में चार न्यायलय में हाजिर हो चुके थे। पांचवां आरोपित तूफानी बिंद के हाजिर न होने पर धारा 82 के तहत पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही की गई है।
पुनीत केशरी
No comments