Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रशासन को नींद से जगाने के लिए युवाओं को चलाना पड़ा 'जाम' का ब्रह्मास्त्र


सहतवार,बलिया। जर्जर हो चुके सहतवार-छाता-बाँसडीहरोड मार्ग की मरम्मत को लेकर बीते पांच दिनों से चल रहे आमरण अनशन का विभागीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिये जाने क्षुब्ध युवाओं ने शुक्रवार को स्व. बद्रीनाथ सिंह चौराहा चक्का कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। जाम की खबर सुनते ही सीओ बाँसडीह, एसडीएम बाँसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर युवाओं से शान्ति बनाये रखने की अपील की,लेकिन बात नहीं बनी।

आखिर कार दिने के 2.30 बजे के करीब एडीएम रामाश्रय और एडिशनल एसपी संजय कुमार आये और आंदोलित युवाओं को लिखित आश्वासन दिया कि मार्च तक सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा। तब जाकर जाम समाप्त हुआ बाद में एडीएम ने जूस पिला कर आमरण अनशन भी समाप्त कराया।इस दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह, रेवती प्रभारी शैलेश सिंह, सहतवार प्रभारी मन्टू राम पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। जबकि युवाओं के समर्थन में पुनीत पाठक, लव सिंह,हर्षित दुबे, रितेश सिंह, बंश सिंह, आदित्य सिंह, बब्लू पाण्डेय, राहुल सिंह, शक्ति सिंह, राज सर्राफ, किशन पाण्डेय, पुनु तिवारी, अभिनव सिंह, नितेश यादव, विश्वजीत सिंह, प्रशान्त सिंह आदि रहें।

रिपोर्ट— श्रीकांत चौबे

No comments