Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड 19 को देखते हुए बांसडीह क्षेत्र में बाहर से आये 19 लोगो को होम कवारेटाइन किया गया




बांसडीह, बलिया : कोविड19 कोरोना वायरस को लेकर बांसडीह प्रशासन बहुत सख्त हैं।इसी क्रम में विदेश से आने वाले 19 लोगो को होम क्वारेटाइन किया गया हैं।इस संबंध में उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि जो भी लोग विदेश व गैर जगहों से आ रहे है उन्हें 14 दिन तक होम कवारेटाइन (घर मे स्वयं को कैद कर लेना) को कहा गया हैं।साथ ही यह भी चेतावनी दी गई हैं कि आप किसी के संपर्क में न रहे।तथा इस आज्ञा का उलंघन करने पर बिधिक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही नगर पंचायतों व ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई के लिये अधिशासी अधिकारी व खण्ड बिकास अधिकारी क्रमशः बांसडीह, मनियर,सहतवार, रेवती   को निर्देशित किया गया हैं ।की तत्काल गाँवो में छिड़काव व सफाई ब्यवस्था सुनिश्चित करे। पूरे जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई हैं। उन्होंने कोविड19 कोरोना वायरस को लेकर हर सावधानी बरतने की अपील भी क्षेत्र के लोबो से की एवम बिदेश व गैर प्रान्तों से हर आने वाले ब्यक्तियों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर अवगत कराने की बात कही।

साथ ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभन्न मंदिरों व मस्जिदों में जाकर वहा के पुजारियों व मौलवियों से कोविड19 को लेकर सतर्क व साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा तथा ज्यादा भीड़ भाड़ से बचने की सलाह दी।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments