Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गो-तस्करी से संबन्धित वांछित गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ,पैर में लगी गोली



गड़वार (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान गड़वार थाना पुलिस टीम को गो- तस्करी से संबंधित वांछित हिस्ट्रीशिटर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बुधवार को देर रात करीब 11बजे थाना प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया परंतु मोटरसाइकिल सवार ने बिना रुके मोटरसाइकिल को जिगनी नहर पुलिया के पास अपने को घिरता देख पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया,परन्तु मोटरसाइकिल फिसल गई और बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी को दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे बदमाश मौके पर घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया कि मैं और साथी डिम्पू कुमार कन्नौजिया पुत्र जीयन कन्नौजिया निवासी ताड़ीबड़ागांव थाना नगरा,सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर, तैय्यब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसरिकापुर थाना सिकन्दरपुर के साथ मिलकर आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर पिकअप में लादकर बिहार जाकर बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। बीते 13 सितम्बर को हम लोग एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर ले जा रहे थे कि थाना उभांव पुलिस द्वारा पिकअप चला रहे डिम्पू कुमार कन्नौजिया को पकड़ लिया गया था,मैं और मेरे साथी सुनील यादव व तैय्यब खान वहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। यह रोड भी सूनसान है। मैं इधर देखने आया था कि कहां-कहां आवारा पशु घुमते है कि तभी पुलिस टीम ने पकड़ने की कोशिश किया तो मैनें पुलिस से भागने के लिए जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी। घायल बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा.315 बोर मय एक खोखा कारतूस . 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा एक काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी ताखा सहित गड़वार पुलिस मौजूद रही।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments