Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत करेंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत,परिजनों में मचा कोहराम




गड़वार (बलिया) फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शुक्रवार की शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही लेखपाल,एसडीम, सीओ तथा बलिया सांसद सनातन पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि दुर्घटना बीमा का पांच लाख रुपया पीड़ित परिजनों को दिया जाएगा। एसडीएम ने गांव के कोटेदार से पीड़ित परिवार को राशन देने का निर्देश दिया। वहीं सांसद सनातन पांडेय ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग प्रदेश का सबसे भ्रष्टतम विभाग हो गया है। इस मामले में बिजली विभाग पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी सुशीला देवी 60 वर्ष पत्नी रामसागर गोंड उर्फ भगेलु बकरी चराने के लिए एकवारी गांव के पास गई हुई थी, जहां पर विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका सुशीला देवी का एक पुत्र अनिरुद्ध है जो तीन दिन पूर्व विदेश गया। मृतका के पति रामसागर गोंड उर्फ भगेलू दोनों आंख से अंधे हैं। इस बाबत फेफना थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई प्रचलित है। अगर पीड़ित परिवार तहरीर देते है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर बरवा गांव के लेखपाल अखिलेश सिंह तथा एकवारी गांव के लेखपाल वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि हम लोग अपना रिपोर्ट लगा दिए है। पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा जरूर मिलेगा।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments