आफत की बारिश से समान्य जन जीवन प्रभावित
रेवती (बलिया) लगातार तीन दिन से रूक रूक कर हो रही झमाझम बारिश से बाजार सहित विभिन्न मुहल्लों में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
नगर पंचायत रेवती के पानी टंकी स्थित कार्यालय से ब्लाक मुख्यालय के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने वाले प्रवेश मार्ग पर शुरुआत में ही क्षतिग्रस्त सड़क पर जल जमाव से बाईक सवार,ई रिक्शा चालक व पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीज गोदाम से दत्तहा जाने वाले संपर्क मार्ग बाड़ीगढ के समीप, नगर के गांधी घाट,थाना से बस स्टैंड सड़क मार्ग की स्थिति सर्वाधिक दयनीय है।
पुनीत केशरी


No comments