230 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया) नवागन्तुक थानाध्यक्ष राजेश बहादूर सिंह ने थाने का चार्ज लेने के बाद बुधवार के दिन खरिका स्थित कौलेन पाण्डेय के टोला में औचक छापामारी के दौरान 230 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी कूद फांद कर इधर उधर फरार हो गए। मौके पर इन्द्रजीत पासवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 230 लीटर कच्ची शराब,500 ग्राम नौशादर , फिटकिरी,यूरिया,नमक बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने 25 भट्टियो को नष्ट किया गया।छापेमारी में एसआई ऋषिकेश गुप्ता,राकेश कुमार,राहुल मौर्या शामिल रहे।
पुनीत केशरी


No comments