गुमशुदा मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर उसके स्वामी को किया सुपुर्द
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया। क्षेत्र के हरिहा कला ग्राम निवासी गुड्डू रावत ने थाना में दो सप्ताह पूर्व रेवती बाजार में अपनी मोबाइल गुमसुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। सर्विलांस सेल बलिया व साईबर हेल्प डेस्क रेवती द्वारा उसे खोजा जा रहा था। 30 अक्टूबर को एस आई ऋषिकेश गुप्ता व कांस्टेबल शिव कुमार द्वारा मोबाइल बरामद होने पर उसे उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया।
पुनीत केशरी


No comments