Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस में दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता को 150 सौ लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा

 



मनियर, बलिया । मनियर पुलिस के उप निरीक्षक अंकित कुमार यादव अपने पुलिस टीम के साथ बहेरा पुलिया पर 29 अक्टूबर की रात में खड़े थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण सुनील गोंड़ पुत्र परमात्मा गोंड़ निवासी पीलूई थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष, सनोज राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर उम्र करीब 30 वर्ष व अंशु चौहान पत्नी पंकज चौहान निवासी दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर उम्र करीब 30 वर्ष को बृहस्पतिवार की रात 2:15 बजे भोर में पुलिस हिरासत में लिया। उनके कब्जे से एक बोरी में यूरिया, नौसादर, फिटकरी, नमक तथा अलग से शराब बनाने के उपकरण तसला ,बटुआ, हैंडपंप, ड्रम ,फावड़ा ,सिलेंडर ,चूल्हा, जरकैन आदि सामान बरामद किया एवं 5 प्लास्टिक के जरिकैन में 150 लीटर अपमिश्रित  नजायज देसी शराब बरामद किया। ह करीब 2200 लीटर लहन मौके  पर ही नष्ट किया ।पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध 60(1) 60(2) एक्साइज एक्ट व 274 ,275 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय चालान बलिया भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार सनोज राजभर पर मनियर थाने में पहले से भी शराब संबंधित मुकदमा दर्ज है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षकअंकित कुमार यादव ,उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव , कांस्टेबल अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल कमला यादव, हेड कांस्टेबल श्याम दुलार यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना मौजूद रही।

 उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब /मादक पदार्थों के निष्कर्षण /बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उतरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा व थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में किया गया।

मनु तिवारी

No comments