Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लकडाउन की अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े /छोटे किराना की कुल 29 दुकानों को उपजिलाधिकारी बांसडीह ने किया आवंटित








बांसडीह, बलिया : उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मोर्य ने तहसीलदार गुलाबचन्द्रा की संस्तुति पर कोविड19 कोरोना वायरस की वजह से हुए लक डाउन में ग्रामीणों की सुबिधा को देखते हुए बांसडीह तहसील क्षेत्र के बिभिन्न गाँवो में बड़े /छोटे किराना दुकानदारों की 29 दुकानों को पास जारी किया है। जिससे कि ग्रामीणों को शहरों की तरफ न आना पड़े व वही गाँव मे ही उनको समान उपलब्ध हो सके।
तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने बताया कि मुडाडीह,हडीहाकला ,कैथवली,पर्वतपुर,सुल्तानपुर, शिवपुर,अघैला,पचरुखा,हालपुर,बालापुर,हुसेनाबाद,चोरकेण्ड, मलहौवा,चाँदपुर, कीर्तिपुर,नई बस्ती,चाँदपुर,सींगही,मैरिटार,बड़ागाँव, गायघाट,बेलहरी,नरायनपुर,महराजपुर,देवडीह,डुहीमूसी,खरौनी,बिशौली,बिनहा, पिण्डहरा, (शाहपुर,बनकट, डुहिजान) के लिये एक दुकान,बलेउर,केवरा ,सेरिया इन जगहों पर किराना की दुकान आवंटित की गई हैं।इसके साथ ही सब्जी के लिये भी केवरा मंडी से लेकर बिभिन्न गाँवो में पहुँचाने की ब्यवस्था की गई हैं।इन सभी दुकानदारों से कहा गया कि जनता की किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका ख्याल रखा जाय।वही यह भी निर्देशित किया गया हैं कि दुकान पर एक मीटर की दूरी पर ही लोग खड़े होंगे और इसका समय 7 बजे से 11 बजे तक का होगा।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments