Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

58 कटान पीड़ितों में जमीन का पट्टा वितरित



बैरिया(बलिया) विकासखण्ड मुरली छपरा के ग्राम पंचायत बहुआरा के 58 कटान पीड़ितों का आवासीय जमीन का पट्टा उपजिलाधिकारी बैरिया व बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के हाथों शुक्रवार को बहुआरा पंचायत भवन के बगल के प्रांगण में वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बाढ़ की विभीषिका के कारण विगत 2012-2013 में बहुआरा गांव के भुसौला व नरदरा जगदीशपुर गांव के कुछ परिवारो का घर गंगा के कटान में कट गया था। जिसको लेकर बहुआरा गांव के तत्कालीन ग्राम प्रधान स्वर्गीय सुमेर सिंह व कांग्रेस के इंटक के जिलाअध्यक्ष विनोद सिंह के प्रयास से 58 लोगो के आवासीय पट्टा के लिये जमीन खरीदा गया था। जिसके पट्टे का प्रमाण पत्र शुक्रवार के दिन 58 कटान पीड़ितों में 10 एयर भूमि यानि ढाई डिसमिल भूमि का मालिकाना हक का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी  अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि प्रमाण पत्र में देरी का कारण सरकारी मिशनरी है। कटान के कारण को भी सरकारी मिशनरी को बताते हुए कहा कि पश्चिमी क्षेत्रो में पानी सरंक्षण की ब्यवस्था की जाती है जबकि यहाँ ऐसा नही है। इस कारण इस क्षेत्र में कटान में तेजी है। पट्टा वितरण के बाद बाद उपस्थित कटान पीड़ितों को आश्वस्त किया कि आप लोगो के आवास के लिए मैं स्वयं सीडीओ बलिया से बातकर आवास हेतु पैसे दिलवाने के लिए प्रयास करूंगा।  इस अवसर पर  कानूनगों सुरेश राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,सोभित सिंह,मनीष मिश्र,अशोक मिश्र सहित सैकड़ों के संख्या में लोग उपस्थित रहे।।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments