जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने स्थिति का जायजा लिया
सिकन्दरपुर(बलिया) जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ बलिया शनिवार दोपहर में सिकन्दरपुर पहुंचे। बस स्टेशन चौराहे पर बने पिकेट पर बैठकर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग से यहां की सारी स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव के साथ नगर से सटे चक खान गांव में पहुंच कर 14 परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने परिजनों से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। खाने पीने की सामानों की कोई कमी नहीं होगी। आप लोग धैर्य बनाए रखें व अपने घरों में रहें। लाकडाउन का पूरा पालन करें। इस दौरान वहां से पुनः बस स्टेशन चौराहे पर आकर वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों के बारे में चर्चा किया। कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाय। बेवजह यदि कोई बाहर निकल रहा है तो उसे घरों में रहने की हिदायत दी जाए। न मानने की स्थिति में कार्यवाही की जाए। वहीं ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड से यह पूछा कि क्या उनके पास मास्क नहीं है जिससे कि वे मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं। इस पर कुछ होमगार्ड्स ने जवाब दिया कि उनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है, जिसपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने वहां मौजूद सभी होमगार्ड्स व पुलिसकर्मियों तथा मीडिया कर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया और कहा कि आप सदैव बाहर रह रहे हैं। आप लोगों का काम बहुत बड़ा है। हमेशा अपने आप को सुरक्षित रखें व मास्क लगाए रखें।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments