वृद्धाश्रम की व्यवस्था को देखकर गदगद हुए थाना प्रभारी
गड़वार(बलिया)कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कस्बा स्थित वृद्धाश्रम का एसएचओ अनिल चंद्र तिवारी ने निरीक्षण किया।वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया।वृद्धजनों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी भी दिए।इस दौरान वहां उन्होंने विजिटर रजिस्टर पर लिखा कि संस्था में कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।यहाँ की व्यवस्था को देखकर सुखद अनुभूति हुई।बेसहारा बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्था न केवल सराहनीय बल्कि अवर्णीय है तथा अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक है।इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने शासन के निर्देश पर थाने में बने अन्नपूर्णा बैंक में असहायों,बेसहारों के राशन हेतु पचीस हजार रुपये नक़द सहयोग राशि थाना प्रभारी को दिए।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम,वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह, संजय सिंह(अध्यापक),कीनू सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments