Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महज कुछ घंटे में कोरोना वायरस का चलेगा पता,महिला वैज्ञानिकों ने खोजी टेस्ट की नई तकनीक



वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के आणविक और मानव आनुवंशिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर गीता राय ने कम समय में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए नई तकनीक खोजने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट में कोविड-19 में जो प्रोटीन सिक्वेंस हैं, उसकी पड़ताल कर 5 से 6 घंटे मालूम किया जा सकता है कि संदिग्ध व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं।
एसोसिएट प्रोफेसर ने दावा किया है कि यह नई तकनीक कोरोना वायरस के प्रोटीन क्रम को पहचानने पर आधारित है। यह खास प्रोटीन क्रम किसी और वायरस में नहीं होता। इस टेस्ट के जरिए संदिग्ध व्यक्ति में कोविड-19 की उपस्थिति की सटीक जानकारी की जा सकती है। इसमें गलत परिणाम निकलने की आशंका बहुत कम है।
प्रोफेसर गीता राय ने आगे बताया कि इस तकनीक को महिलाओं की टीम ने विकसित किया है जिसमें डॉली दास, खुशबू प्रिया, हिरल ठाकर और मैं शामिल हूं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को इस तकनीक के पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। नेशनल इंस्टीट्यूफ ऑफ वायरोलॉजी पहले इसे सत्यापित करेगी जिसके बाद आईसीएमआर से इसको मंजूरी मिल पाएगी।




डेस्क 

No comments