Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिलावटखोरी के खिलाफ चला खाद्य व औषधी विभाग डंडा, दर्जनों जगह पर छापेमारी लाखो का मिलावटी खाद्य पदार्थ बरामद



बलिया । मिलावटखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खाद्य व औषधी विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के चमन सिंह बाग रोड़ ‌स्थित दो दुकानों और महावीर घाट रोड़ स्थित एक नमकीन की ऐजेंसी पर छापेमारी कर तकरीबन 75 हजार204 रूपये का मिलावटी खाद्य पदार्थ बरामद किया और नमूना संग्रहित कर जांच के लिए लखनऊ ‌‌‌स्थित प्रयोगशाला को भेंज दिया। इस कारवाई से जहां मिलावटखोरों में हड़कंप मचा रहा,वहीं तमाम दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से खिसक लिए।



जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा व औषधी अधिकारी महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को गोपनीय सूचना मिली कि नगर के चमन सिंह बाग रोड़ में मिलावटी खाद्य तेलों और कचरी की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैँ। सूचना के आधार श्री श्रीवास्तव विभागीय टीम के साथ चिंहित दुकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कचरी का व्यवसायी खुशरूद्दीन की दुकान पर छापा मार कर करीब 1040 किग्रा मिलावटी कचरी बरामद किया। जिसकी कीमत तकरीबन 32670 रूपये बताई जा रही हैँ। इसके अलावा मद्धेशिया कटरा में खाद्य तेलों की बिक्री करने वाले बाबूधर की दुकान से टीम ने 449 टीन मिलावटी रिफाइन राइस ब्रान तेल जब्त कर उसके नमूने को संग्रहित कर लिया। जब्त तेल की कीमत 38214रूपये बताई जा रही है। इसके अलावा टीम ने महावरी घाट रोड़ स्थित युवराज ऐजेंसी पर छापा मार कर 4320 रूपये मूल्य के मिलावटी नमकीन बरामद किया तथा चार नमूनों को जांच के लिए भेज दिया। खाद्य व औषधी विभाग द्वारा की औचक हुई छापेमारी से बाजार में हड़कंप की ‌‌‌‌‌स्थिति रही। कारवाई से खौफजदा दु‌कानदार आनन-फानन में अपनी दुकानों का शटर बंद कर चुपके से चलते बनें। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव,अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, विपिन गिरी,संतोष कुमार,चंद्र प्रकाश यादव आदि रहें।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments