किसान अपने वाहन से कोल्ड स्टोर में रखेंगे आलू, जनपद में कार्यरत श्रमिकों/कार्मिकों को मिलेगा पूरा वेतन
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 में प्रदत्त शक्तियों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सेवाओं हेतु फल एवं सब्जी को बन्द से मुक्त रखा गया है। जनहित में आलू उपज को आवश्यक वस्तु मानते हुए आलू किसानो को अपनी आलू की उपज को अपने वाहन से कोल्ड स्टोर ले जाने की छूट प्रदान की गयी हैं।
बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में स्थित समस्त कारखानों, दुकानों समस्त प्रकार होटल, रेस्टोरेंट, भट्ठों, शैक्षिक संस्थान, मल्टीप्लेक्स, जिम आदि में काम करने वाले कार्मिकों को (नियमित/ दैनिक वेतन/संविदा पर) को सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों द्वारा अपने प्रभावित श्रमिकों/कार्मिको को कोरोना वायरस से बंदी के दौरान उनका पूरा वेतन बिना अवकाश कटौती के प्रदान किए जायेंगे तथा सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों द्वारा उनके भरण-पोषण की व्यवस्था भी की जाएगी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments