Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना वायरस को लेकर कहीं सतर्कता तो कहीं दिख रही भींड़


बाँसडीह, बलिया :  सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। फिर भी कहीं सतर्कता तो कहीं भींड़ दिख रही है। स्थानीय तहसील के केवरा गांव में सड़क पर ही सब्जी बाजार लगने से कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता नही बल्कि लापरवाही झलक रही है। ऐसे में जिलाप्रशासन कड़ाई के साथ पेश आये तो शायद लोग सतर्कता बरत सकते हैं।
" सतर्कता बरतने की अपील का कोई असर नही "
जिला प्रशासन बार - बार कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर नही दिख रहा है। यही वजह है कि केवरा जैसे सब्जी बाजार में लापरवाही दिख रही है। बता दें कि केवरा गांव के अलावा यहाँ दर्जनों गांव के लोग सब्जी खरीदने आते हैं। बिहार से गोरखपुर , वाराणसी की तरफ भी इस सड़क से ट्रकों का परिचालन तेजी से है। बताया जाता है कि पूना ( महाराष्ट्र ) से भी टमाटर लेकर ट्रक केवरा बाजार में आ रहे हैं। बुद्धिजीवी वर्ग उक्त बाजार की तरफ से निकलते समय यह बोलते हुए निकले कि लोग यहाँ कोरोना वायरस को हल्का में लोग रहे हैं जो गलत है। जिला प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments