जियो का वर्क फ्राम होम आफर
नई दिल्ली। जिओ भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी में से एक है। पूरे देश भर में Corona वायरस के कारण सभी वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए Reliance Jio ने एक नया Jio 'Work From Home' रीचार्ज प्लान पेश कर बाजार में धमाका मचा दिया है।
इस प्लान की खास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ 251 रू रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिओ यह प्लान हमेशा आईपीएल के मौके पर पेश करती है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जिओ ने यह प्लान वर्क फ्रॉम होम के तहत अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है।
जिओ की इस शानदार प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है। जिओ के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा दिया जा रहा है।
डेस्क
No comments