Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सेवादल संगठक ने लोगों को जागरूक किया और मास्क बांटा



सिकंदरपुर, बलिया । कोरोना वैश्विक महामारी है जो दुनिया के 188 देशों में पहुंच चुकी है। इसके लक्षण, बचाव और सावधानी के लिए सिसोटार गांव में बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संगठक प्रेमनाथ राय शर्मा ने कहा कि सबसे पहले हमें साफ सफाई पर पूरा ध्यान देना होगा। 24 घंटे में कम से कम 6 बार हाथ धोना पड़ेगा। अपने पास हमेशा रुमाल या टिशू पेपर रखना पड़ेगा। उन्होंने उपस्थित समूह के बीच दिल्ली आर्य हॉस्पिटल की डॉक्टर पूजा प्रियदर्शनी, कुचायकोट डॉक्टर हसन और पटना से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए लैब टेक्नीशियन विजय गुप्ता के कोरोना महामारी का ऑडियो टेप सुनाया। इस दौरान सैकड़ों मास्क का वितरण निःशुल्क किया गया। मौके पर विश्वजीत राय, नरेंद्र शर्मा, हासिम, विजय राय, समसुद्दीन हज्जाम, अखिलेश राय, पीयूष, राजेंद्र राय, लक्ष्मण राय मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवा दल के सचिव बलिराम सिंह भदौरिया के निर्देश पर किया गया।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments