मऊ से बिहार जाने के लिए पैदल निकले मजदूरो को ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि
बलिया । मऊ से बिहार जाने के लिए पैदल निकले मजदूर सोमवार को सहतवार पहुँचे लोगो को नगरपंचायत के ईओ व अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिह द्वारा खाना खिलाने के बाद भोजन का पैकेट देकर गन्तव्य स्थान को रवाना कराया गया।
मऊ से पैदल दस मजदूर सहतवार पहुँचे नीरज,सत्यनारायण,विकासकुमार आदि लोगो ने बताया कि हम लोग मऊ मे पी डब्ल्यू डी मे दिहाड़ी मजदूर के रूप मे पिचिग का कार्य करते थे । प्रधानमन्त्री मोदीजी द्वारा लाक डाऊन के घोषणा के बाद रोड पिचींग का काम बन्द करा दिया गया। उसके बाद हम लोग वही रूक गये। लेकिन दूसरे दिन ही उस गाँव के लोग हम लोगो को वहाँ से अपने गाँव जाने को कहने लगे। हम लोग बोले कि अभी साधन नही मिल रहा है। साधन मिलेगा तो हम लोग चले जायेगे। इस पर भी वे लोग नही माने । मजबूर होकर हम लोग दूसरे दिन ही पैदल वहाँ से निकल गये। सहतवार हम लोग तीसरे दिन पहुँचे है। खाना खिलाने के लिए उन लोगो ने सहतवार नगरपंचायत ईओ रामबदनयादव व पंकज सिह को धन्यबाद दिया। उन लोगो का कहना था कि हम लोग अब आराम से यहाँ से अपने गाँव मुजफ्फरपुर ( बिहार) चले जायेगे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments