Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

CM योगी ने का ऐलान: तीन दिनों के लिए UP के सभी जिले लॉकडाउन



बलिया : कल  यानि 25 मार्च से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा. अभी तक 17 जिलों में ही लॉकडाउन था, जो कि 25 मार्च तक जारी रहने वाला था. अब इसे बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल से तीन दिनों तक यूपी के सभी जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा. अभी तक 17 जिलों में ही लॉकडाउन लागू था, जो कि 25 मार्च तक जारी रहने वाला था. अब इसे बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घबराहट पैदा करने की आवश्यकता नहीं है. कृपया मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है. अनावश्यक मास्क का उपयोग करके, हम तनाव बढ़ा रहे हैं. कल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए कुछ एंटी-मलेरिया दवाओं को निर्धारित किया गया था, लेकिन मुझे पता चला है कि अचानक यह दवा बाजार से गायब है.


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments