सिलेंडर ले कर आ रही परमार्थ गैस एजेंसी की ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत
बलिया : परमार्थ गैस एजेंसी बैरिया की ट्रक ने सुघर छपरा ढाला के समीप एक सात वर्षीय बालक को रविवार को उस समय रौंद दिया, जब बालक सड़क पार कर रहा था और ट्रक गैस सिलेंडर लेकर रामगढ़ से बैरिया लौट रहा था। इस दुर्घटना में उक्त मासूम की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। चालक ने ट्रक को बैरिया थाने के सामने खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि ट्रक (यूपी 60 टी 4329) रामगढ़ के तरफ से गैस सिलेंडर वितरण कर बैरिया आ रहा था कि सुघर छपरा के पास ननिहाल आए तरण पासवान (7) पुत्र कन्हैया पासवान को रौंद दिया। यह बालक अपने गांव लाला टोला (सिताब दियारा) से अपने ननिहाल श्रीनगर फुलेना पासवान के घर अपनी मां व भाई -बहनों के साथ आया हुआ था। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments