मकर संक्रांति को पतंग की दुकानों पर रही सर्वाधिक भीड़
रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार में आधा दर्जन से अधिक पतंग की दुकानों पर सुबह से ही खरीदार बच्चों की सर्वाधिक भीड़ रही है। पतंग लूटने के चक्कर में बडी बाजार पोखरा से सटे भगवती घाट के समीप गोलू नामक 6 वर्षीय बालक बाईक की चपेट में आने से बाल बाल बाल बच गया। दही की लोगों ने की जमकर खरीदारी की।
पुनीत केशरी


No comments