गरीबों के ठंड वाले दर्द पर कंबल वाला मरहम लेकर पहुंचे प्रख्यात चिकित्सक डा० जितेन्द्र सिंह, गरीबों के चेहरे खिले
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के खेजुरी मार्ग पर स्थित अपने आवास पर प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डा० जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को सैकड़ों गरीब,असहाय, मजलूम एवं दिव्यांगजनों में कंबल वितरण किया। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर गरीब एवं असहायों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रख्यात समाजसेवी व चेयर मैन प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि ठंडी सर्दी में डा० जितेन्द्र सिंह ने गरीब,आश्रयहीन लोगों को कंबल बांटे,जिससे उनके चेहरे पर राहत,सम्मान और इंसानियत की सच्ची गर्माहट दिखाई दी। कंबल वितरित करते हुए डा० जितेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीबों एवं असहायों की सेवा करने से बड़ा धर्म कुछ भी नही हैं। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस ठंड में किसी न किसी रूप में गरीबों एवं असहायों की मदद करने के लिए आगे आएं। इस कार्यक्रम में सभी वार्ड के सभासदों के साथ ही पंकज सिंह,राम बहादुर सिंह,दरोगा सिंह,अनिल सिंह, फैजी अहमद, शिवदयाल,मनोज कुमार,गोविंद सिंह, प्रिंस राम आदि की भागीदारी रही।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments