Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बांटा निराश्रितों में भोजन




बलिया । कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन की लड़ाई को सफल बनाने व आम लोगों में सतर्कता के साथ ही जागरुकता बढ़ाने की मुहिम में विभिन्न समाजसेवी व सामाजिक संगठन के लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को ऊँ साईं जनकल्याण सेवा संस्थान, बलिया के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए घूम-घूमकर लोगों को मास्क व सेनेटाइजर, लाईफ ब्वाय साबुन व गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया । साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का आह्वान भी किया ।

 संस्था के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज, कुवंर सिंह चौराहा मलीन बस्ती में डॉ. कान्तेश्वर मिश्र के तत्वावधान में अमित कुमार सिंह प्रबंधक, सोनी श्रीवास्तव ,रवि तिवारी, शक्ति सिंह, धीरज सिंह,  डॉ. मनीष सिंह, डॉ .भुपेनद्र , गोलू मिश्र,  आदि अन्य सहयोगियों के साथ नि:शुल्क भोजन वितरण किया. इस अवसर पर अभिषेक राय, डब्लू सिंह, मदन यादव पूर्व महामंत्री एस सी कॉलेज, अजीत कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र बिट्टू, नीतू, कंचन, डॉ प्रियंबदा सिहं, डॉ बबिता मिर्झा आदि रहे.



डेस्क

No comments