जड़ी-बूटियों के प्रयोग से दूर होगा कोरोना वायरस
बलिया. कोरोना वायरस को जड़ीबूटी से निष्प्रभावी करने का दावा फेफना थाना क्षेत्र के पकड़ी काली धाम के पुजारी राम बदन दास ने किया है. वर्षों से मां की उपासना में लीन रामबदन दास की मानें तो हमारे आस पास मिलने वाली वनस्पतियों के संतुलित प्रयोग से कोरोना वायरस के प्रभाव को क्षीण किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए गुम, तुलसी पत्ता, गध पूर्णा की जड़, सेहुड़ की पत्ती, गुरुच, अरूस की पत्ती, नीम की पत्ती की 50 ग्राम मात्रा और अजवाइन 75 ग्राम लेकर मिट्टी के पात्र में पानी में उबालें. जब पानी की मात्रा आधा हो जाए तो उसे ठंडा कर दें और सुबह, दोपहर और शाम को दो- दो चम्मच उपयोग करने से कोरोना वायरस के संक्रमण समेत मियादी बुखार, जुकाम, काला ज्वर,दमा, सर्दी- खांसी, क्षय रोग तथा कमजोरी को दूर भगाया जा सकता है.
पकड़ी स्थित काली धाम के पुजारी राम बदन दास ने कहा कि यह औषधि मां की कृपा से हमारे आसपास सहजता से उपलब्ध जड़ी बूटियों द्वारा तैयार की गई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा औषधि के प्रयोग के साथ साथ कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देना भी आवश्यक है.ताकि इसका प्रसार दूसरों तक ना हो सके. इसके लिए सरकार द्वारा घोषित लाख डाउन का पूरी तरह पालन भी किया जाना चाहिए.
डेस्क








No comments