Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर में खोला मदद का पिटारा




बलिया : नगर पचांयत बैरिया ने वैश्विक महामारी के मद्देनजर लोगो के लिए मदद का पीटारा खोल दिया है।समूचे नगर पचांयत में फागिंग व सेनेट के अलावा दिन रात सरकार के गाइड लाइन से बेहतर कार्य करने का हौसला दिखाते हुए।नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ किया जा रहा है।
शुक्रवार को नगर पचांयत अध्यक्ष शान्ति देवी के प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मन्टन ने नगर पचांयत के 2600 दरवाजों पर डोर टू डोर खाद्यान्न भेजवा कर नया किर्तिमान स्थापित कर दिया है।खद्यान्न के पैकेट मे आटा 5 किलो,चावल 5 किलो,दाल 1 किलो,सरसो तेल 250 ग्राम,नमकीन एक पैकेट,बिस्कुट,मशाला व साबुन शामिल है। वही 600 पैकेट अपने पैतृक आवास पर सोसल डिस्टेसं का पालन करते हुए वितरित किया।जिसकी चहुंकोर प्रशंसा हो रही है।



बलिया । नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी ने बताया कि नगर के किसी वार्ड मे इस महामारी मे किसी को कोई दिक्कत नही आयेगी इसके लिए सभी सभासद व सदस्य लगे हुए है, वही लोगो की सेवा व सुविधा के लिए तीन दर्जन से अधिक वालन्टियर दिन रात कार्य कर रहे है।


बलिया । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अशुतोष ओझा ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन व कोरोना वाइरस से बचने व बचाने के लिए हर प्रयास हो रहा है।बाहर से आये लोगों के लिए 50 बेड का  शिविर भी बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज मे बनाया गया है।जहां नाश्ता चाय तथा भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था है।बैरिया मे फागिंग,सेनेटाइज व अन्य सारे कार्य पूर्ण कर लिए गये है।


मौजूद रहे

शिवमंगल वर्मा, बजरंगी सिंह, राजकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, शिवबहादुर वर्मा, चंदन वर्मा, विक्की सिंह चंदेल, रंजीत वर्मा, राकेश पासवान आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments