कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन में असहायों के मदद को उतरे सामाजिक लोग
मनियर, बलिया । कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी मे गरीबो की मदद में उतरे मनियर इंटर कॉलेज के प्रबन्धक व कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह के सौजन्य से गुरुवार को नगर पंचायत के वार्ड 11 व 13 के असहाय सैकड़ों लोग में अलग अलग दूरी बनाकर आटा, चावल, दाल, नमक , साबुन आदि का वितरण राघो सिंह के अहाते में किया गया।प्रबन्धक कमलेश कुमार सिंह ने उपस्थित गरीब लोगो को समाजिक दूरीयां बनाये रखने की भी अपील की गयी। इस मौके पर राघो सिंह, सुरेंद्र सिंह, सभासद प्रभुनाथ उपाध्याय, विनय सिंह, कंचन सिंह, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, गोपाल स्वर्ण कार, अनिल कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
मनियर, बलिया । कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन की लड़ाई को सफल बनाने व अपने आसपास के जरुरतमंदों की यथासंभव सहायता करने के लिए विभिन्न समाजसेवी व सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में कस्बे में सामाजिक चेतना समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को सूचना पाकर कस्बे के अलग-अलग वार्डों में लगभग आधा दर्जन से अधिक परिवारों में खाद्य रसद पहुँचाई । समिति के अध्यक्ष हरिवंश बहादुर सिंह उर्फ मदन सचेस ने बताया कि समिति जरुरतमंदों की यथासंभव सहायता व कोरोना के विरुद्घ जनजागरुकता तथा सामाजिक दूरी की मुहिम के लिए प्रयासरत है। सभी के संगठित प्रयास से सामाजिक दूरी के द्वारा ही हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में किसी को भूखा न रहने पड़े इसके लिए समिति के सदस्य व्यक्तिगत रुप से प्रयासरत हैं। इसके पूर्व समिति के सदस्यों ने पिंटू रावत के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 1 व 2 में लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी



No comments