कालाबाजारी में लिप्त राशन दुकान सीज कर मुकदमा दर्ज
बाँसडीह, बलिया : एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस (कोविड 19 ) को लेकर जहाँ पूरा देश में लॉकडाउन है। वहीं कालाबाजारी का मामला थमते नही दिख रहा है।सरकार ने गरीबों के लिए खाद्यान्न मुहैया कराया है। वहीं खाद्यान्न माफिया अपनी आदत से बाज नही आ रहे हैं। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को स्थानीय तहसील अंतर्गत डुहीमूसी गांव में खाद्यान्न में कालाबाजारी की सूचना मिला।ग्रामीणों द्वारा दो दिन से खाद्यान्न नही मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा सहित आपूर्ति निरीक्षक पहुँचकर दुकान में कमी ही छापा मारा गया जहाँ देखते ही कोटेदार राजेन्द्र प्रसाद मौके से स्टॉक रजिस्टर, व ई पाश मशीन ,बितरण रजिस्टर, लेकर फरार हो गया।दुकान को सीज कर दिया गया हैं।
वही दूसरी तरफ मंगलवार को नरायनपुर में राशन की दुकान पर स्टॉक की कमी पायी गई थी और दुकान को सीज किया गया था।उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही डूहीं मुसी गांव में जांचोपरांत राशन दुकान पर अनियमितता मिली। जहाँ कार्रवाई करते पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार संतोष रावतव उनके सहयोगी मनोज सिंह पर आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय


No comments