ब्लाक चिलकहर के बडसरी मे आये कोरोना संदिंग्ध को किया गया कोरेंटाईन
चिलकहर (बलिया) क्षेत्र के बड़सरी ग्रामसभा मे विभीन्न प्रांतो से 30 व 31 मार्च की रात आये हुये कुल 25 लोगो को शुक्रवार की दोपहर काफी मशक्कत के बाद कोरेंटाईन प्राथमिक विद्यालय पर किया गया।दिल्ली,गुजरात,नोएडा,झारखण्ड व बिहार प्रदेशो मे कार्य करने वाले लोग गांव आये थे।कोरोना वायरस के निर्देशन को यह लोग नही मानते थे।पुलिस को सूचना देने के बाद ब्लाक चिलकहर के नोडल चिकित्साधिकारी प्रशांत कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर रामगोपाल त्यागी मय फोर्स पहुचे व जाकर प्राथमिक विद्यालय मे कोरेंटाईन कराया तब जाकर गांव के लोगो ने राहत की सांस ली।क्षेत्र के 11 कोरेंटाईन सेन्टरों पर अब तक कुल 64 लोगो को रखा गया है।चिकित्सक प्रशान्त कुमार ने बताया कि तीन दिन बाद इन लोगो ब्लड सैंपलिग भेजे जायेगे।अभी यह लोग सामांय तरीके से ही रहेगे जांचोपरांत लक्षण मिलने पर ही अग्रिम चिकित्सा व्यवस्था की जायेगी।
रिपोर्ट : संजय पांडेय


No comments