समूह में मछली मार रहे ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ाया
रतसर (बलिया)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के तमाम देश त्राहिमाम की स्थिति में है और सभी देशों की सरकारें कोरोना को लेकर बेहद चिंतित और इससे निजात पाने की जुगत में लगी है।प्रधानमन्त्री मोदी ने भी पूरे देश में लाक डाउन कर सम्पूर्ण देश को सील करा दिया है। सभी प्रान्तों में लोग अपने-अपने घरों में कैद है और लाक डाउन का सख्ती से पालन भी कर रहे है लेकिन विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के अरईपुर गांव स्थित कोठियां मौजा के निवासी लाकडाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ाने में कोई कोर - कसर नही छोड़ रहे है। बताते चले कि सरकार ने गरीब, निराश्रित एवं मजदूर तबके के लोगों के लिए अपने तरफ से राशन से लेकर जीवन की सारी बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था में लगी हुई है वही समाज सेवा से जुड़े लोग एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी दृढ संकल्पित है कि किसी को भुखा न रहने दिया जाए इसके लिए राशन से लेकर कोरोना वायरस से बचाने के लिए सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन का वितरण कर रही है वहीं ग्राम प्रधान भी अपने स्तर से व्यवस्था देने में जुटे हुए है तो दूसरी तरफ शुक्रवार को कोठियां मौजा के राजभर बस्ती के सैकड़ों लोग झुंड बनाकर गांव के समीप स्थित आंवला ताल में जाल लेकर मछली मारने के लिए निकल पड़े। एकत्रित भीड़ को देखकर आस-पास के लोगों ने चौकी प्रभारी रामअवध को फोन से सूचना दी। मौके पर दूर से पुलिस को आते देख मछली मारने वाले सभी लोग जाल लेकर फरार हो गए। गांव में पहुंच कर चौकी इंचार्ज ने लोंगो से लाक डाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि लाकडाउन का उलंघन करने वाले के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments