सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंद असहायों के घर घर जाकर किया खाद्यन का वितरण
रेवती (बलिया) लाकडाउन में कोई भूखा न रहने पाये के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंद 250 असहायों के घर घर जाकर खाद्यन राहत सामग्री वितरित की ।
वरिष्ठ सपा नेता राणा प्रताप सिंह ने अपने आवास से चिन्हित पात्रों को 10 किलों आटा, चावल , तेल नमक का वितरण का शुभारंभ किया । इसके बाद बूथ अध्यक्षों के माध्यम से नगर पंचायत के 15 वार्डो में घर घर जाकर राहत सामग्री दिया गया । सपा नेता ने कहा कि लाक डाउन से गरीब, मजदूर काम बंद होने से परेशान हैं। सपा का एक एक कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी गई है कि देखते रहें नगर में कोई परिवार भूखा न रहने पायें। इस मौके पर सपा नेता बिहारी पांडेय, मांडलू सिंह , अमित पांडेय , मंजूर आलम , मानू सिंह , हैप्पी पांडेय , प्रमोद उपाध्याय आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी


No comments