कोरोना नियंत्रण के लिए सी एच सी पर हुई समीक्षा बैठक
बाहर से आये लोगों की संख्या 800 से हुई 920
रेवती (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर कोरोना नियंत्रण के लिए समस्त ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारीयों की समीक्षा बैठक में बाहर से आने वालों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ।
सी एच सी के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन् प्रान्तों से अलग अलग गांवों मे आये लोगों की संख्या 800 से बढ़कर 920 हो गई है । समस्त ग्राम प्रधानों से सूचना मिलने के बाद इन सबका तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच में सभी सामान्य पाये गये है । ऐतिहातन पं भोपालपुर 10 , हडियाकला में 15, परसिया गांव में 4 को विद्यालय व अलग से तथा शेष को उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर समय समय से इनकी जांच की जा रही है। समीक्षा बैठक में विभिन्न गांवो में साफ सफाई व दवा के छिड़काव के साथ लोगों से लाक डाउन का पालन करने व घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई । बैठक में एस एच ओ रेवती , डाॅ रोहित रंजन , डाॅ बद्रीराज यादव , डाॅ अरविंद कुमार वर्मा , डाॅ ममता , फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी , संदीप शर्मा , हीला लाल व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहें ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी


No comments