Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें जब दिल्ली से रिक्शा चलाकर समस्तीपुर जाने के लिए निकले मजदूर सातवे दी पहुँचे बैरिया फिर क्या हुआ


बैरिया(बलिया)।देश की राजधानी में रिक्शा चला कर जीवन यापन करने वाले बिहार के समस्तीपुर जनपद अंतर्गत हसनपुर निवासी मुनेश्वर प्रसाद व प्रमोद कुमार बिना खाए-पीए रिक्शा चलाते हुए सातवें दिन शुक्रवार को बैरिया पहुंचे। बैरिया त्रिमुहानी स्थित सहायता केंद्र पर होमगार्ड, युवाओं के टीम ने उन्हें जलपान कराया व दर्द बुखार के लिये दवा भी दिया गया। जलपान के बाद उक्त दोनों लोग रिक्शा चलाते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
दोनों रिक्शा चालकों ने बताया कि लाक डाउन के कारण दिल्ली में उनकी आमदनी ठप्प हो गई। जो पैसे थे, खाने में खत्म हो गए और अंतत: अपना रिक्शा लेकर दिल्ली से समस्तीपुर के लिए निकल पड़े। गुरुवार को दिल्ली से चले थे। शनिवार तक नौ दिनों में अपने गांव पहुंच जाएंगे। दोनों रिक्शा चालकों ने बताया कि कानपुर में किसी संस्था के लोगों ने उन्हें भोजन कराया था, उसके बाद रास्ते में कहीं कोई सहायता नहीं मिली। प्रति दिन 150 किमी के लगभग रिक्शा चलाते है, अब मंजिल नजदीक है। भगवान का सहयोग रहा तो शनिवार की देर शाम तक हर हाल में हम लोग अपने घर पहुंच जाएंगे।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments