लाक डाउन के बीच सोशल डिन्टेसिंग को लेकर पुलिस रही सक्रिय
रेवती (बलिया) स्टेट बैंक की शाखा का शटर खुलते ही बैक उपभोक्ताओं विषेष कर महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ रहा हैं । ऐतिहातन एस एच ओ शैलेश सिंह के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंदर प्रवेश की महिलाओं को बाहर खड़ा किया । शाखा प्रबंधक सुरेश राम से कहकर क्रमशः एक एक उपभोक्ता का पर्ची निकाल कर सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराया। इससे बैक कर्मियों को काफी राहत मिली। इस मौके पर काष्टेबुल जे पी कन्नौजिया , राघवेद्र आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments