Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों सहित 250 लोगों को दी होम्योपैथिक दवा



बलिया।कोरोना महामारी से आमजन को बचाने में चिकित्सक सहित सभी विभागों के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी अपनी तरफ से प्रयास कर रहीं है।जिसको देखते हुए माँ शकुंतला होमियोपैथिक केंद्र कासिम बाजार बलिया के तत्वाधान में होमियोपैथिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत  हैमियोपैथिक डॉ. शैलेश कुमार पराशर द्वारा शनिवार को क्षेत्र के बहादुरपुर ग्रामसभा में 200 परिवारों में रोग प्रतिरोधक क्षमता(इम्युनिटी पावर) बढ़ाने की दवा आर्सेनिक एएलबी-30 का वितरण किया गया।इस मौके पर डॉक्टर शैलेश कुमार पराशर ने बताया कि यदि हम इम्यूनिटी पावर बढा लेते है तो हम कोरोना वायरस जैसी बीमारी पर विजय हासिल कर सकते है। होमियोपैथिक में इसको बढ़ाने के लिए यह दवा सबसे कारगर है।एक शीशी में पॉच लोगों की खुराक होती है। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगो ने निःशुल्क दवा प्राप्त किया।इस मौके पर निवेदक समाजसेवी अरुण कुमार ओझा, शत्रुघ्न ओझा,वीरेंद्र प्रताप पांडेय,उमाशंकर दुबे,लक्ष्मण ओझा,लक्ष्मण दुबे,उपस्थित रहे।इसी क्रम में होमियोपैथीक डॉक्टर शैलेश कुमार पराशर द्वारा हल्दी थाने पर उपस्थित सीओ  बैरिया अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय की उपस्थिति में सभी पुलिस कर्मियों को  इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की करीब 50 होमियोपैथीक दवा,सेनेटाइजर, मास्क व गलप्स वितरित किया गया।इस मौके पर उप निरीक्षक राघवराम यादव,सूर्यनाथ यादव ,सिपाही राजबहादुर,सतीश,सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


रिपोर्ट-धीरज सिंह

No comments