Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष मनियर ने बड़सरी जागीर गांव मे की कोरोना जन जागरूकता गोष्ठी

     
           
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में रविवार की शाम थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय की अध्यक्षता में कोरोना जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। गोष्ठी को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना तेजी के साथ पूरे विश्व में अपना पांव पसार रही है। पूरी दुनिया इस वायरस से संक्रमित होती जा रही है। सबसे बुरी स्थिति साधन संपन्न देश अमेरिका, इटली जैसी देशों की है। इस कोरोना महामारी से बचाव तभी संभव है जब हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुसरण करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकले तो मास्क लगाएं। हमें सिर्फ इस पीढ़ी को ही नहीं अगली पीढ़ी को भी बचाना है। इसमें युवा वर्ग की अहम भूमिका है। बिना युवा वर्ग के सहयोग से इस वायरस से निजात नहीं मिल सकता। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों के जो बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए निकल रहे हैं उनको रोकें। बेवजह उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। सरकार का गाइडलाइन है कि  उम्र दराज और बच्चे घर में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का हमें पालन करना होगा। बाहर से घर आने के बाद अपने कपड़े को डिटर्जेंट में धोयें। साबुन से हाथ धोते रहें। जरूरी सावधानियां अपना करके ही हम इस रोग से बचाव कर सकते हैं। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका नाम हमारे यहां रजिस्टर में दर्ज कराएं। विकासखंड कार्यालय के साथ साथ स्वास्थ केंद्र मनियर  को उनकी सूचना देवें।  जो लोग  कोरेंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं उसकी सूचना हमें दिया जाय ताकि हम उनके विरुद्ध कार्यवाही कर सकें। इस मौके पर प्रमुख रुप से प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, टिंकू सिंह, नवल किशोर सिंह, सुशील सिंह, श्याम प्रताप, बसंत सिंह, दिलीप सिंह, उमेश यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।                   



रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी

No comments