गुजरात से बैरिया पहुंचे दो दर्जन से अधिक अप्रवासी, कराया गया क्वारंटाइन
बैरिया (बलिया): गुजरात राज्य अंतर्गत बड़ोदरा से बैरिया तक आने वाले 28 लोगों को पहले लखनऊ तक ट्रेन से आने के लिए 600-600 रुपये का टिकट लेना पड़ा। फिर लखनऊ से उत्तर प्रदेश परिवहन के बस द्वारा बैरिया तहसील अंतर्गत बैजनाथपुर आरपीएन इंटर कालेज नि:शुल्क छोड़ा गया है। विभिन्न तहसील क्षेत्र के 28 लोगों में शिल्पा देवी, भारती देवी व निधि चौहान समेत तीन महिलाएं भी शामिल है। जनऊपुर निवासी लक्ष्मण चौहान, पकड़ी निवासी राजन चौहान, राजकुमार आदि ने बताया कि हम लोग बड़ोदरा से ट्रेन द्वारा लखनऊ तक आने के लिए 600-600 रुपये किराया दिए। इसके बाद लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम की बस द्वारा हमें नि:शुल्क बैरिया तक छोड़ा गया है।
मौके पर पहुंचे मौजूद उपजिलाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सभी क्वारंनटाइनों के लिए तीन रसोइयां की तैनाती गई है। नोडल अधिकारी के रूप में यहां नीरज कुमार के अलावा तीन सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments