Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निकाली गई हिंदू जागरूकता बाइक रैली

 




मनियर, बलिया। मनियर में रविवार को हिंदू जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। यह रैली आगामी 10 जनवरी को मनियर परशुराम स्थान पर हिंदू सम्मेलन आयोजित करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी। रैली के समापन के बाद मनियर इंटर कॉलेज के गेट के सामने मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस खान का पुतला दहन भी किया गया। मनियर इंटर कॉलेज से दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई यह रैली मनियर-सिकंदरपुर मार्ग पर मनियर थाना,  चांदू पाकड़ चौराहा होते खेजुरी मोड़  पहुंची।फिर वहां से लौटकर मनियर चांदू पाकड़ चौराहा से होते हुए मनियर कस्बे में प्रवेश की और मनियर हॉस्पिटल, परशुराम स्थान होते हुए उत्तर टोला पहुंची। फिर उत्तर टोला होते हुए परशुराम स्थान, गुदरी बाजार, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, हरिजन बस्ती होते हुए  मनियर बस स्टैंड पर पहुंची। मनियर बस स्टैंड से गंगापुर बजरंगबली के मंदिर पर रैली पहुंची। वहां से पुनः  रैली मनियर इंटर कॉलेज पर वापस लौट गई ।वहां बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस खान का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश सिंह प्रिंस व भाजपा नेता योगेंद्र सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को मनियर परशुराम स्थान पर 1:00 बजे दिन में हिंदू सम्मेलन का आयोजन आर एस एस के तरफ से किया गया है । उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यह जागरूकता बाइक रैली निकाली गई।बांग्लादेश में जब से अंतरिम सरकार बनी है तब से वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है ।अभी हाल ही में दलित समाज के हिंदू युवक की निर्मम तरीके से हत्या की गई जिससे हम लोग काफी आहत हैं और वहां के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस खान का पुतला दहन कर रहे हैं।हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हम घोर निंदा करते हैं।  रैली में प्रमुख रूप से टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस, योगेंद्र सिंह, प्रधान व पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ,जिला कार्य समिति के सदस्य राजेश सिंह, आरएसएस के राविंस सिंह, सतीश सिंह,बजरंग दल के रोहित कुमार चौधरी उर्फ जीतू,मनु चौहान, कमलेश उपाध्याय, वशिष्ठ राजभर, देवेंद्र वर्मा, सुभाष शर्मा ,सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।


मनु तिवारी


No comments