जिला केसरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकारी के गठन के विस्तार पर हुई चर्चा
रेवती, बलिया : अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया के पदाधिकारियों की एक बैठक में चमन सिंह बाग रोड बलिया स्थित दिलीप केशरी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी के सदस्यों के विस्तार पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार केशरी ने समस्त नगर इकाई के सदस्यों से अनुरोध किया कि कार्यकारिणी के सदस्यों की सूची 20 जनवरी तक दे देंगे। कार्यकारिणी के सदस्यों का वार्षिक सदस्यता 251 रुपए निर्धारित किया गया। यह तय किया गया कि आगामी कार्यकारिणी की बैठक में समाज में अनुशासन कायम रखने के लिए निर्णायक मंडल का गठन करने किया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीश प्रसाद एडवोकेट ने स्वजातीय बंधुओं से संगठन को और अधिक सशक्त करने के लिए आपसी सौहार्द के साथ राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेन का आह्वान किया। बैठक में वीरबहादुर केशरी, बिरजू केशरी, हरेराम केशरी, अरूण कुमार केशरी, उमाशंकर केशरी, अनिल कुमार केशरी, गोपाल जी केशरी, डॉ. मनोज केशरी,अशोक केशरी,सहित विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments